Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 4 in Hindi | 4 परमाणु की संरचना। बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 9 विज्ञान यूपी बोर्ड : अध्याय 4 परमाणु की संरचना। 1. वह सूक्ष्म कण जो रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेता है, परन्तु स्वतन्त्र अवस्था में नहीं पाया जाता है. कहलाता है – (a) अणु (b) परमाणु (c) इलेक्ट्रॉन (d) इनमें से कोई नहीं 2. प्रोटॉन है एक – (a) भारी हाइड्रोजन का नाभिक (b) मौलिक कण (c) एल्फा कण (d) आयनित हाइड्रोजन अणु 3. परमाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ? (a) रदरफोर्ड (b) थॉमसन (c) डॉल्टन (d) गोल्डस्टीन 4. साधारण रूप से परमाणु वैद्युत उदासीन होता है क्योंकि उसमें – (a) केवल न्यूट्रॉन होते हैं (b) केवल प्रोटॉन होते हैं (c) वैद्युत आवेश होता है परन्तु पृथ्वी में चला जाता है (d) इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या बराबर होती है 5. सर्वप्रथम कैथोड. किरण का प्रयोग किसने किया? (a) रदरफोर्ड (b) जे०जे० थॉमसन (c) चैडविक (d) गोल्डस्टीन 6. किसी तत्त्व की परमाणु संख्या से ज्ञात होता है – (a) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या (b) तत्त्व का परमाणु भार (c) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या...