1 सम्बंध एवं फलन | प्रश्नावली 1.1 | NCERT Maths Class 12 Chapter 1 Exercise 1.1 all questions UP Board Hindi Medium अध्याय 1 सम्बंध एवं फलन | प्रश्नावली 1.1 में हम किन प्रश्नों को हल करना सीखेंगे? 1:— निर्धारित कीजिए कि क्या निम्न लिखित सम्बंधों में से प्रत्येक स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक है: (i) समुच्चय में $A=$ {$1,2,3,…,13,14$} सम्बंध $R$ इस प्रकार परिभाषित है कि $R=${$;(x,y) ∶3x-y=0$} 1(ii) :— प्राकृत संख्याओं के समुच्चय $N$ में $R=$ {$(x,y) ∶ y=x+5 $तथा $x<4$} द्वारा परिभाषित सम्बंध $R$. 1(iii) :— समुच्चय $A=$ {$1,2,3,4,5,6$} में $R=$ {$(x, y):$ भाज्य है $x$ से} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध $R$ है। 1(iv) :— समस्त पूर्णांकों के समुच्चय $Z$ में $R=$ {$(x,y): x-y$ एक पूर्णांक है।} द्वारा परिभाषित सम्बन्ध $R$. 1(v) किसी विशेष समय पर किसी नगर के निवासियों के समुच्चय में निम्नलिखित संबंध $R$ (a) $R=${$(x,y): x$ तथा एक ही स्थान पर कार्य करते हैं} (b) $R=$ {$(x,y): x$ तथा एक ही मोहल्ले में रहते हैं} (c) $R=$ {$(x,y): x,y$ से ठीक-ठीक $7$ सेमी लंबा है} (d) $R=$ {$(x,y): x,y$ की प...