1 हमारे आस पास के पदार्थ | हिंदी में नोट्स | Ncert science class 9th up board chapter 1 notes in Hindi 1 अध्याय विज्ञान कक्षा 9 (हमारे आसपास के पदार्थ) में हम क्या सीखेंगे? पदार्थ पदार्थ का भौतिक स्वरूप पदार्थ के अभिलाक्षणिक गुण पदार्थ की अवस्थाएं : ठोस, द्रव, गैस संपीड्यता ठोस द्रव गैस की अणुगति सिद्धांत के आधार पर व्याख्या ठोस द्रव व गैस की तुलना गलनांक क्वथनांक वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा पदार्थ की अवस्था परिवर्तन पर दाब परिवर्तन का प्रभाव — वाष्पन की गुप्त ऊष्मा पदार्थ की अवस्था पर दाब परिवर्तन का प्रभाव हिमांक उर्ध्वपातन वाष्पीकरण वाष्पीकरण को प्रभावित करने वाले कारक वाष्पीकरण दैनिक जीवन में उपयोग पदार्थ – ऐसी कोई भी वस्तु जिसका द्रव्यमान एवं आयतन होता है, पदार्थ कहलाती है। पदार्थ का भौतिक स्वरूप – जो स्थान गिरता है तथा जिसमें द्रव्यमान होता है, पदार्थ कहलाता है। पदार्थ बहुत छोटे-छोटे कणों से मिलकर बनते हैं जिन्हें अणु कहते हैं। पदार्थ के अभिलाक्षणिक गुण – पदार्थ के कानों के निम्नलिखित अभिलाक्षणिक गुण होते हैं — पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान होता है जिसे अंत...