Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 10 in Hindi | 10 कार्य, ऊर्जा एवं सामर्थ्य x

Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 10 in Hindi | 10 कार्य, ऊर्जा एवं सामर्थ्य

1. ऊर्जा संरक्षण का आशय है-

(a) ऊर्जा का सृजन और विनाश हो सकता है।

(b) ऊर्जा का सृजन हो सकता है।

(c) ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता परन्तु विनाश हो सकता है।

(d) ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश।

2. घड़ी की स्प्रिंग में कौन-सी ऊर्जा होती है?

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) यान्त्रिक ऊर्जा

(d) ध्वनि ऊर्जा

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य का मात्रक नहीं है?

(a) जूल

(b) न्यूटन-मीटर

(c) वाट

(d) किलोवाट-घण्टा

4. निम्न में से कौन-सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है?

(a) कैलोरी

(b) किलोकैलोरी

(c) किलोजूल

(d) बाट

5. निम्न में से कौन-सी राशि का मात्रक जूल नहीं है?

(a) कार्य का

(b) यान्त्रिक ऊर्जा का

(c) ऊष्मा का

(d) सामर्थ्य का

6. कार्य करने में मानव शरीर द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा होती है-

(a) स्थितिज ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) रासायनिक ऊर्जा

(d) नाभिकीय ऊर्जा

7. ऊर्जा के मात्रक 'जूल' के स्थान पर लिख सकते हैं-

(a) वाट

(b) न्यूटन मीटर

(c) किलोवाट

(d) न्यूटन मीटर

8. निम्न में से कौन-सा सामर्थ्य का मात्रक है?

(a) जूल

(b) जूल/सेकण्ड

(c) जूल-सेकण्ड

(d) किलोवाट-घण्टा

9. शक्ति का SI मात्रक है-

(2) जूल/सेकण्ड या वाढ

(b) न्यूटन/मी

(c) न्यूटन मी²/किग्रा 2

(d) न्यूटन/मी²

(x-1) gm

10. ऊर्जा किस प्रकार की भौतिक राशि है?

(a) सदिश

(b) अदिश

(c) (a) व (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

11. गति के कारण कार्य करने की ऊर्जा है-

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) (a) व (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

12. जब किसी पिण्ड के वेग को दोगुना कर दिया जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है-

(a) एक-चौथाई

(b) आधी

(c) दो-गुनी

(d) चार गुनी

13. किसी पिण्ड का द्रव्यमान दोगुना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी-

(a) आधी

(b) दोगुनी

(c) अपरिवर्तित

(d) चौथाई

14. किसी गतिशील पिण्ड का वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है

(a) आधी

(b) दोगुनी

(c) चौगुनी

(d) चौथाई

15. एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है। उस पत्थर की गतिज ऊर्जा भूमि पर पहुँचने से ठीक पहले होगी-

(a) न्यूनतम

(c) दोगुनी

(b) अधिकतम

(d) इनमें से कोई नहीं

16. यदि किसी वस्तु की गति दोगुनी कर दी जाए, तो गतिज ऊर्जा होगी

(a) दोगुनी

(b) तिगुनी

(c) चौगुनी11

(d) इनमें से कोई नहीं

17. किसी पिण्ड का द्रव्यमान दोगुना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी-

(a) आधी

(b) दोगुनी

(c) अपरिवर्तित

(d) चौथाई

18. विरामावस्था में किसी बस्तु में हो सकती है-

(a) गतिज ऊर्जा

(c) चाल

स्थितिज ऊर्जा

(d) सवेग

19. हवाओं में ऊर्जा होती है-

(a) केवल स्थितिज

(b) केवल गतिज

(c) विद्युत ऊर्जा

(d) (a) व (b) दोनों

20. कोयले को जलाने के बाद कौन-सी ऊर्जा उत्पन्न होती है?

(a) भूतापीय ऊर्जा

(b) ताप ऊर्जा

(c) (a) व (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

21. किसी वस्तु के पृथ्वी की ओर गिरने पर उसकी स्थितिज ऊर्जा-

(ग) बढ़ेगी

(c) स्थिर रहेगी

(b)-नटेंगी

22. पृथ्वी की ऊष्मा से प्राप्त 'ऊर्जा' कहलाती है-

(a) भूतापीय ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) यान्त्रिक ऊर्जा

(d) ध्वनि ऊर्जा

23. निम्नलिखित में से कौन-सा सामर्थ्य (शक्ति) का मात्रक नहीं है?

(a) जूल-सेकण्ड

(d) कभी घटेगी, कभी बढ़ेगी

(c) अश्व शक्ति

(b) जूल/सेकण्ड

(d) बाट

24. निम्न में से कौन-सी राशि का मात्रक जूल नहीं है?

(a) कार्य का

(c) ऊष्मा का

(b) यान्त्रिक ऊर्जा का

25. ऊष्मा की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है?

(a) सेंटीग्रेड

(b) कैलोरी

(c) अर्ग

(d) जूल

26. एक अश्व शक्ति बराबर है कि

(a) 74.6 वाट के

(d) सामध्य का

(c) 7460 वाट के

746 वाट के

(d) 550 वाट के

27. 10 न्यूटन बल किसी वस्तु पर पर कार्य कर रहा है। वस्तु बल की दिशा में 5 मीटर विस्थापित होती है। किया गया कार्य होगा-

(a) 10 जूल

(b) 20 जूल

(c) 30 जूल

(d) 50 जूल

28.5 मी/से की दर से गतिशील एक कण की ऊर्जा 125 जूल है, तो कण का द्रव्यमान होगा-

(a) 4 किग्रा

(b) 6 किग्रा

(c) 10 किग्रा

(d) इनमें से कोई नहीं

29. 10 किग्रा की एक वस्तु जब भूमि से 7 मी की ऊँचाई पर हो, तो उसकी ऊर्जा होगी-

(a) 686 जूल

(b) 886 जूल

(c) 586 जूल

(d) इनमें से कोई नहीं

30. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा का मात्रक है?

(a) न्यूटन मीटर

(b) जूल/मीटर

(c) जूल/सेकण्ड

(६) न्यूटन

31. जब कोई पिण्ड किसी वायुयान से गिरता है, तब उसकी में वृद्धि होती है।

(8) त्वरण

(c) स्थितिज ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(d) विराम-द्रव्यमान

32. जब कोई पिण्ड किसी वायुयान से गिरता है, तब उसकी / उसके में वृद्धि होती है।

(a) त्वरण 

(b) गतिज ऊर्जा 

(c) स्थितिज ऊर्जा 

(d) विराम द्रव्यमान 

33. कार्य एवं सामर्थ्य में निम्न में से सही सम्बन्ध है-

(a) कार्य = सामर्थ्य + समय

(b) कार्य = सामर्थ्य/समय

(c) कार्य = सामर्थ्य समय

(d) कार्य = समय/सामर्थ्य

34. निम्न में से कौन-सा सामर्थ्य का मात्रक है?

(a) जूल

(b) जुल/सेकण्ड

(c) जूल-सेकण्ड

(d) किलोवाट-घण्टा

35. आकाश में उड़ते पक्षी में कौन-सी ऊर्जा होगी?

(a) केवल गतिज ऊर्जा..

(b) केवल स्थितिज ऊर्जा

c) (d) व (b) दोनों

(d) केवल दाब ऊर्जा

36. स्वतन्त्रतापूर्वक गिरती वस्तु की-

(a) गतिज तथा स्थितिज ऊजाएँ बढ़ती जाती हैं

(b) सम्पूर्ण यान्त्रिक ऊर्जा बढ़ती जाती है

(c) गतिज ऊर्जा बढ़ती है, स्थितिज ऊर्जा घटती है

(d) गतिज ऊर्जा घटती है, स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है

37. कार्य तथा सामर्थ्य के मात्रक क्रमशः है-

(a) वाट तथा जूल

(b) जूल तथा वाट-घण्टा

(c) वाट-घण्टा तथा जूल/सेकण्ड

(d) न्यूटन तथा जूल

38. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं?

(a) 1000

(b) 750

(c) 746

(d) 748

39. ऊर्जा के मात्रक जूल के स्थान पर लिख सकते है-

(a) बाट

(b) न्यूटन मीटर

(c) किलोवाट

(d) न्यूटन मीटर

40. एक स्प्रिंग में गतिज ऊर्जा, उसकी निम्न में से कौन-सी स्थिति म सर्वाधिक होती हैं?

(a) खिंची स्थिति में

(b) मध्यमान स्थिति में

(c) संपीडित स्थिति में

(d) गतिहीन स्थिति में

41. विद्युत सेल/बैटरी द्वारा रासायनिक ऊर्जा का रूपान्तरण होता है।

(a) यान्त्रिक ऊर्जा में

(b) ताप ऊर्जा में

(c) विद्युत ऊर्जा में

(d) इनमें से कोई नहीं


टिप्पणियाँ

Popular Posts

2 मात्रक मापन तथा त्रुटि विश्लेषण | नोट्स | Kumar Mittal Physics class 11th chapter 2 notes in Hindi