Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 11 in Hindi | 11 ध्वनि

Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 11 in Hindi | 11 ध्वनि

1. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए-

(a) 20 मीटर

(b) 30 मीटर

(c) 40 मीटर

(d) 17 मीटर

2. एक तरंग का वेग 300 मी/से तथा तरंगदैर्ध्य 75 सेमी हो, तब तरंग की आवृत्ति होगी-

(a) 300 प्रति सेकण्ड

(b) 150 प्रति सेकण्ड

(c) 400 प्रति सेकण्ड

(d) 600 प्रति सेकण्ड

3. एक सरल लोलक प्रति सेकण्ड 25 दोलन करता है। इससे उत्पन्न तरंग होगी-

(a) ध्वनि तरंग

(c) अवश्रब्य तरंग

(b) पराश्रव्य तरंग

(d) विद्युत चुम्बकीय तरंग

4. एक सरल लोलक प्रति सेकण्ड 25 दोलन करता है। इससे उत्पन्न तरंग होगी-

(a) ध्वनि तरंग

(b) पराश्रव्य तरंग

(c) अवश्रव्य तरंग

(d) विद्युत-चुम्बकीय तरंग

4. ध्रुवण केवल निम्नलिखित में से किन तरंगों में होता है?

(a) अवश्रव्य

(b) पराश्रव्य

(c) अनुप्रस्थ

(d) अनुदैर्ध्य

5. ध्वनि की चाल से अधिक तेजी से गति करते पिण्ड को किस चाल से चलता हुआ कहा जाता है?

(a) पराध्वनिक

(c) स्वध्वनिक

(b) अपरध्वनिक

(d) परोध्वनिक।

6. अनुदैर्ध्य तरंग में कणों का कम्पन-

(a) नहीं होता

(b) तरंग की दिशा में होता है

(c) तरंग की दिशा के लम्बवत् होता है

(d) तरंग की दिशा से 60° के कोण पर होता है

से किसका तरंग द्वारा प्रसरण होता है? 

7. कम्पन कर रही वस्तु का समयान्तराल 0.04 सेकण्ड है, तो तरंग की आवृत्ति होगी.

(a) 2.5 हर्ज

(b) 25 हर्ज

(c) 15 हर्ज

(d) 50 हर्ज

8. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है?

(a) 20 Hz से 20,000 Hz

(b) 0.5 Hz से 5 Hz

(c) 1 Hz से 10 Hz

(d) 20,000 Hz से 40,000 Hz

9. निम्नलिखित में से किसका

(a) आयाम का

(b) वेग का

(c) ऊर्जा का

(d) आवृत्ति का

10. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है-

(a) वायु में

(b) लोहे में

(c) हाइड्रोजन में

(d) जल में

11. वायु का बल एवं वेग मापा जाता है

(a) थर्मामीटर द्वारा

(b) ऐनेमोमीटर द्वारा

(c) स्पीडोमीटर द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

11. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है

(a) जल में

(b) वायु में

(c) पारा में

(d) लोहा में

12. ठोस तथा द्रवों में ध्वनि की चाल-

(a) शून्य होती है

(b) वही होती है जो गैस में है

(c) गैस से अधिक होती है

(d) गैस से कम होती है

13. ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है

(a) ठोस में

(b) द्रव में

(c) गैस में

(d) पारा में

14. एक तरंग की तीव्रता । तथा आयाम 4 में सम्बन्ध होता है-

(a) 1a ^ 2

(c) x * 1/a

(d) l * 1/(a ^ 2)

(b) I*\mathfrak{a}

15. हर्ज मात्रक है-

(a) ऊर्जा का

(b) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का

(c) आवृत्ति का

(d) तरंग दैर्ध्य का

16. आवर्तकाल 7' तथा आवृत्ति'' में सम्बन्ध होला है-

(a) = स्थिरांक 1

(b) v/T = 1

(c) vT = 1

(d) v ^ 2 * T = 1

17. यदि कम्पन करते हुए किसी स्वरित्र की आवृत्ति 200 हर्ट्ज तथा उत्पन्न ध्वनि की तरंगदैर्ध्य 2 मी है, तो तरंग का वेग होगा-

(a) 400 मी/से

(b) 100 मी/से

(c) 40 मी/से

(d) 10pi * 1 / H

18. ध्वनि है-

(a) आयतन का एक रूप

(b) बल का एक रूप

(c) ऊर्जा का एक रूप

(d) इनमें से कोई नहीं जाता है? 

19. स्टेथोस्कोप किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(a) ध्वनि का अपवर्तन

(b) ध्वनि का परावर्तन

(c) ध्वनि की गति

(d) ध्वनि की तीव्रता

20. ध्वनि के बहुलित परावर्तन का प्रयोग निम्नलिखित में किसमें किया

(a) मेगाफोन में

(c) स्टेथोस्कोप

(b) हॉर्न में

21. श्रव्यता के परिसर से अधिक आवृत्तियों की तरंग कहलाती है-

(a) पराश्रव्य

(d) इन सभी में

(c) तरंगदैर्ध्य

(b) अवश्रव्य

(d) पराध्वनि

22. अल्ट्रासोनोग्राफी किस पर आधारित है?

(a) पराध्वनि

(b) अवश्रव्य

(c) अनुरणन

(d) पराश्रव्य

23. श्रव्यता के परिसर से कम आवृत्ति की तरंग कहलाती है-

(a) सोनार

(b) अनुरणन

(c) अवश्रव्य

(d) पराश्रव्य

24. एक तरंग की तीव्रता निर्भर करती है, उसके/उसकी-

(a) आयाम पर

(b) कला पर

(c) आवर्तकाल पर

(d) आवृत्ति पर

25. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है?

(a) तीव्रता

(b) तारत्व

(c) गुणता

(d) इनमें से कोई नहीं

26. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं?

(a) अपवर्तन

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं


टिप्पणियाँ

Popular Posts

2 मात्रक मापन तथा त्रुटि विश्लेषण | नोट्स | Kumar Mittal Physics class 11th chapter 2 notes in Hindi