Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 5 in Hindi | 5 जीवन की मौलिक इकाई।

Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 5 in Hindi | 5 जीवन की मौलिक इकाई।

बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 9 विज्ञान यूपी बोर्ड : अध्याय 5 जीवन की मौलिक इकाई।

1. कोशिका की खोज करने वाले वैज्ञानिक हैं –

(a) हक्सले

(b) रॉबर्ट हुक

(c) रॉबर्ट ब्राउन

(d) सर जे०सी० बोस

2. कोशिका के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(a) फिजियोलॉजी

(c) साइटोलॉजी

(b) हिस्टोलॉजी

(d) टैक्सोलॉजी

3. मानव शरीर में कोशिकाओं की खोज किसने की थी?

(a) हरबर्ट स्पेंसर

(b) चार्ल्स डार्विन

(c) अल्बर्ट आइंस्टाइन

(d) रॉबर्ट हुक

4. ब्रिटिश वैज्ञानिक ने 1665 ई० में कोशिका की खोज की

(a) रॉबर्ट हुक

(b) फ्लेमिंग

(c) ल्यूवेनहॉक

(d) रॉबर्ट ब्राउन

5. कोशिका सिद्धान्त प्रतिपादित किया था-

(a) श्लीडेन व श्वान ने

(b) वाटसन व क्रिक ने

(c) रॉबर्ट हुक ने

(d) मेण्डेल व मॉर्गन ने

6. कोशिका का अन्तः कंकाल बना होता है-

(a) कोशिका भित्ति से

(b) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका से

(c) कोशिकाद्रव्य से

(d) माइटोकॉण्ड्यिा से

7. ल्यूवेनहाँक ने सबसे पहले स्वतन्त्र जीवित कोशिकाओं की खोज में की थी।

(a) तालाब के जल

(c) मिट्टी

(b) सागर के जल

(d) मानव शरीर

8. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे बड़ी ज्ञात कोशिका है?

(a) यूकैरियोटिक कोशिका

(c) मायकोप्लास्म

(b) प्रोकैरियोटिक कोशिका

(d) शतुरमुर्ग का अंडा

9. प्रोकैरियोटिक कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है?

(b) कोशिका झिल्ली

(d) डी०एन०ए०

(a) राइबोसोम्स

(c) नाभिक/केन्द्रक

10. प्रोकैरियोटिक कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किस प्राणी जगत में पाई जाती है?

(b) एनिमेलिया

(d) मोनेरा

(a) कवक

(c) प्रोटिस्टा

11. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव है-

(a) माइक्रोसिस्टिस

(c) बैक्टीरिया

(b) माइक्रोप्लाज्मा

(d) क्लोरेला

12. यूकैरियोटिक कोशिकाओं में आर०एन०ए० का संश्लेषण में होता है।

(b) सेंट्रीयोल्स

(d) न्यूक्लियस

(a) माइटोकॉण्ड्रिया

13. कोशिका सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?

(a) श्लीडेन व श्वान ने

(b) वाटसन व क्रिक ने

(c) रॉबर्ट हुक ने

(d) मेण्डेल व मॉर्गन ने

14. कोशिका के लिए आवश्यक ऊर्जा (ATP) बनती है-

(a) माइटोकॉण्ड्यिा में

(b) क्लोरोप्लास्ट में

(c) राइबोसोम्स में

(d) गॉल्जीकाय में

15. केन्द्रिका मुख्यतः बनी होती है-

(a) आर०एन०ए० से

(b) क्रोमोसोम्स से

(c) डी०एन०ए०, आर०एन०ए० वं प्रोटीन्स से

(d) क्रोमैटिन से

16. "सभी पौधे एवं जन्तु कोशिकाओं से बने हैं तथा कोशिका जीवन की मूलभूत इकाई है" दिया गया कथन निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का है?

(a) जैव विकास का सिद्धान्त

(b) वंशानुगति का सिद्धान्त

(c) कोशिका सिद्धान्त

(d) प्राकृतिक वरण का सिद्धान्त

17. यह किसने प्रस्तुत किया कि सभी पौधे एवं जन्तु कोशिकाओं से बने है तथा कोशिका जीवन की मूलभूत इकाई है?

(a) एम० श्लेडेन तथा टी० श्वान

(b) विर्चों

(c) जे०ई० पुर्किन्जे

(d) ल्यूवेनहॉक

18. किसने कोशिका सिद्धान्त को और आगे बढ़ाया तथा यह बलाया कि सभी कोशिकाएँ पूर्ववर्ती कोशिकाओं से बनी है?

(a) टी० श्वान

(b) एम० श्लेडेन

(c) जे०ई० पुर्किन्जे

(d) रुडोल्फ विचों

19. कोशिका का अन्तःकंकाल बना होता है-

(a) कोशिका भित्ति से

(b), अन्तःप्रद्रव्यी जालिका से

(c) कोशिकाद्रव्य से

(d) माइटोकॉण्ड्यिा से

20. वह भाग जो केन्द्रक से सम्बन्ध नहीं रखता, वह है-

(a) रिक्तिकाएँ

(b) क्रोमोसोम

(c) केन्द्रिका

(d) केन्द्रक कला

21. केन्द्रक की खोज करने वाले वैज्ञानिक हैं-

(a) आल्टमैन

(b) रॉबर्ट ब्राउन

(c) मुलर

(d) सिंगर

22. राइबोसोम का कार्य है-

(a) कोशिका विभाजन

(b) श्वसन

(c) प्रोटीन-संश्लेषण

(d) प्रकाश-संश्लेषण

23. कोशिका के लिए आवश्यक ऊर्जा (ATP) बनती है-

(a) माइटोकॉण्ड्रिया में

(b) क्लोरोप्लास्ट में

(c) राइबोसोम्स में

(d) गॉल्जीकाय में

24. प्लास्टिडस होते हैं-

(a) क्लोरोप्लास्ट

(c) ल्यूकोप्लास्ट

(b) क्रोमोप्लास्ट

(d) ये सभी

24. अस्पष्ट तथा तन्तुमय केन्द्रक मिलता है-

(a) यूकैरियोटिक कोशिका में

(b) प्रोकैरियोटिक कोशिका में

(c) उच्चतर प्राणियों की कोशिका में

(d) उच्चतर पादपों की कोशिका में

25. नयी पादप कोशिकाओं में भित्ति बनी होती है-

(a) सेल्युलोज की

(b) मण्ड की

(c) ग्लाइकोजन की

(d) प्रोटीन की

26. टोनोप्लास्ट एक कला है, यह घेरती है-

(a) कोशिकाद्रव्य को

(b) रिक्तिका को

(c) केन्द्रक को

(d) माइटोकॉण्ड्रिया को

27. प्लास्टिड्स होते हैं-.

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) क्रोमोप्लास्ट

(c) ल्यूकोप्लास्ट

(d) ये सभी

28. राइबोसोम्स किस पर लगे होते हैं?

(a) चिकनी अन्तःद्रव्यी जालिका पर

(b)रुक्ष अन्तःद्रव्यी जालिका पर

(c) (a) व (b) दोनों पर

(d) इनमें से कोई नहीं

29. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कोशिका सिद्धान्त के अनुरूप नहीं है?

(b) वायरस (विषाणु)

(d) पौधे

(a) बैक्टीरिया

(c) कवक

30. हरे टमाटर लाल हो जाते हैं, क्योंकि-

(a) क्लोरोप्लास्ट लुप्त हो जाते हैं और क्रोमोप्लास्ट स्वयं उत्पन्न हो जाते हैं

(b) क्लोरोप्लास्ट क्रोमोप्लास्ट में परिवर्तित हो जाते हैं

(c) कोशिकाओं में एन्थ्रोसायनिन उत्पन्न हो जाते हैं

(d) क्रोमोप्लास्ट क्लोरोप्लास्ट पर आच्छादित हो जाते हैं


टिप्पणियाँ

Popular Posts

2 मात्रक मापन तथा त्रुटि विश्लेषण | नोट्स | Kumar Mittal Physics class 11th chapter 2 notes in Hindi