Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 1 in Hindi | 1 हमारे आस पास के पदार्थ
Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 1 in Hindi | 1 हमारे आस पास के पदार्थ
बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 9 विज्ञान यूपी बोर्ड: अध्याय 1 हमारे आस पास के पदार्थ
1. निम्न में से कौन-सी वस्तु पदार्थ नहीं है?
(a) काँच
(b) लकड़ी
(c) प्रकाश
(d) दूध
2. सामान्य वायु के घनत्व के एक लाखवें भाग जितने कम घनत्व वाली गैस को बहुत ही कम तापमान पर ठंडा करने से तैयार होता है –
(a) प्लाज्मा
(b) बोस - आइंस्टीन कंडनसेट
(c) नमक
(d) इनमें से कोई नहीं
3. द्रव, द्रव्य की वह अवस्था है जिसका-
(a) आकार व आयतन दोनों अनिश्चित होते हैं
(b) आकार व आयतन दोनों निश्चित होते हैं
(c) आकार निश्चित व आयतन अनिश्चित होता है
(d) आकार अनिश्चित व आयतन निश्चित होता है
4. निम्न में से हाल ही में द्रव्य की किस अवस्था का पता चला?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) प्लाज्मा
5. अनिश्चित आकार वाले पदार्थ कहलाते हैं-
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) गैस तथा द्रव दोनों
6. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
7. किसी गैस के अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा होती है-
(a) उसी पदार्थ के द्रव के अणुओं से कम
(b) उसी पदार्थ के ठोस के अणुओं से कम
(c) उसी पदार्थ के द्रव के अणुओं से अधिक
(d) उसी पदार्थ के द्रव के अणुओं के बराबर
8. पदार्थ की किस अवस्था में अंतराणुक बल प्रबलतम होता है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
9. गैस द्रव्य की वह अवस्था है जिसका-
(a) आयतन एवं आकार दोनों निश्चित होते हैं
(b) आयतन निश्चित परन्तु आकार अनिश्चित होता है
(c) आयतन अनिश्चित परन्तु आकार निश्चित होता है
(d) आयतन और आकार दोनों अनिश्चित होते हैं।
10. निम्नलिखित में किसमें कणों की अधिकतम गति होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
11. तरल पदार्थ होते हैं-
(a) द्रव
(b) गैस
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. निम्न में से कौन पदार्थ है?
(a) शीत
(b) स्नेह
(c) वायु
(d) घृणा
13. ठोस अवस्था से सीधे गैस अवस्था में बदलने की क्रिया कहलाती है-
(a) विखण्डन
(b) संघनन
(c) उर्ध्वपातन
(d) विघटन
14. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है?
(a) ठोस्
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
15. द्रव को गर्म करने पर उसके अणु-
(a) पास-पास आ जाते हैं
(b) दूर-दूर हो जाते हैं
(c) कुछ पास व कुछ दूर हो जाते हैं
(d) रहते ही नहीं हैं
16. शुद्ध जल का क्वथनांक होता है
(a) 173 K
(b) 273 K
(c) 375 K
(d) इनमें से कोई नहीं
17. 0°C पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी?
(a) ठोस
(c) गैस
(b) द्रब
(d) इनमें से कोई नहीं
18. वाष्पीकरण के कारण उत्पन्न होती है
(a) शीतलता
(b) गर्माहट
(c) उमस
(d) इनमें से कोई नहीं
19. शुद्ध गलते बर्फ का तापमान है-
(a) 273 K
(b) 373 K
(c) 73 K
(d)-373 K
20. निम्न में से कौन तीनों अवस्थाओं में रह सकता है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
21. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) ठोसों का निश्चित आकार एवं निश्चित आयतन
(b) ठोसों को आसानी से दबाया जा सकता है।
(c) ठोस अपने बर्तन को पूर्णतया भर देते हैं।
(d) ठोस आसानी से बहते हैं।
22. आवेशित होने के कारण बल्ब में कौन-सा चमकीला पदार्थ तैयार होता है?
(a) जल
(b) प्लाज्मा
(c) वायु
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्न में से कौन-से पदार्थ का ऊर्ध्वपातन हो जाता है?
(a) नमक
(b) अमोनियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) चीनी
उत्तरमाला: 1. (c), 2. (b), 3. (b), 4. (d), 5. (d), 6. (c), 7. (c) , 8. (a), 9. (d), 10. (c), 11. (c), 12. (c), 13. (c), 14. (a), 15. (b), 16. (c), 17. (a), 18. (a), 19. (a), 20. (b), 21. (a) 22. (b) 23. (b)
Ok
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें