Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 2 in Hindi | 2 हमारे आस पास के पदार्थ शुद्ध हैं?

Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 2 in Hindi | 2 हमारे आस पास के पदार्थ शुद्ध हैं?

बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 9 विज्ञान यूपी बोर्ड : अध्याय 2 हमारे आस पास के पदार्थ शुद्ध हैं?

1. नमक को जल में विलेय करने पर बनता है-

(a) यौगिक

(b) पायस

(c) समांगी मिश्रण

(d) विषमांगी मिश्रण

2. ठोस विलयन का उदाहरण है-

(a) मिश्र धातु

(b) लोहा धातु

(c) तांबा धातु

(d) सोडियम धातु

3. जल है-

(a) मिश्रण

(b) धातु

(c) यौगिक

(d) तत्त्व

4. टिंक्चर आयोडीन में एल्कोहॉल है-

(a) विलेय

(b) घोल

(c) विलायक

(d) विलयन

5. दूध है-

(a) ठोस का द्रव में कोलॉइडी विलयन

(b) द्रव का ठोस में कोलॉइडी विलयन

(c) द्रव का द्रव में कोलॉइडी विलयन

(d) द्रव का द्रव में वास्तविक विलयन

6. पीतल एक मिश्रधातु है-

(a) कॉपर और लोहे की

(b) जिंक और कॉपर की

(c) जिंक और बाल्टर की

(d) कॉपर और चांदी की

7. कोलॉइडी विलयनों में टिण्डल प्रभाव होता है-

(a) प्रकाश के अवशोषण के कारण

(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(c) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

(d) विद्युत आवेशित कणों की उपस्थिति के कारण

8. गैस में गैस विलयन का अच्छा उदाहरण है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) मीथेन

(c) वायु

(d) सल्फर डाइऑक्साइड

9. कॉस्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(a) NaOH

(b) NaCl

(c) Na2CO3

(d) NaHCO3

10. गैसीय विलयन का उदाहरण है-

(a) हाइड्रोजन

(b) क्लोरीन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) वायु

11. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु है?

(a) N

(b) Na

(c) S

(d) O

उत्तरमाला: 1. (a), 2. (a), 3. (c), 4. (c), 5. (c), 6. (b), 7. (c) , 8. (c), 9. (a), 10. (d), 11. (b) Ok

टिप्पणियाँ

Popular Posts

2 मात्रक मापन तथा त्रुटि विश्लेषण | नोट्स | Kumar Mittal Physics class 11th chapter 2 notes in Hindi