Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 3 in Hindi | 3 परमाणु एवं अणु।
Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 3 in Hindi | 3 परमाणु एवं अणु।
बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 9 विज्ञान यूपी बोर्ड : अध्याय 3 परमाणु एवं अणु।
1. परमाणु है-
(a) अविभाज्य
(b) विभाज्य
(c) तत्त्व का वह सूक्ष्मतम कण जो स्वतन्त्र अवस्था में रह सकता है
(d) अणुओं से निर्मित
2. स्थिर अनुपात का नियम किसने प्रतिपादित किया है?
(a) एंटोनी लवाइजिए ने
(b) जोसफ प्राडस्टर ने
(c) जॉन डाल्टन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से कौन-सा अणु के लिए असत्य है?
(a) अणु रासायनिक क्रियाओं में भाग लेते हैं
(b) अणु परमाणुओं से मिलकर बनते हैं
(c) अणु किसी पदार्थ के सूक्ष्मतम कण होते हैं
(d) अणु अविभाज्य कण हैं
4. जोसफ प्राउस्टर ने स्थिर अनुपात का नियम कब प्रतिपादित किया?
(a) 1779 में
(b) 1789 में
(c) 1799 में
(d) 1774 में
5. निम्न में से कौन-सा एक परमाण्विक अणु है?
(a) N_{2}
(b) C*l_{2}
(c) O_{2}
(d) He
6. नाइट्रोजन गैस का रासायनिक संकेत है-
(a) Ni
(b) N_{2}
(c) N ^ +
(d) N
7. निम्न से कौन-सा विषमपरमाणुक अणु है?
(a) N_{2}
(b) C*l_{2}
(c) O_{2}
(d) H_{2}*O
(c) Ni
(d) Ne
8. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम होती है?
(a) H_{2}*O के 18 g
(b) O_{2} के 18 g
(c) C*O_{2} के 18 g
(d) C*H_{4} के 18 g
9. सोडियम तत्त्व का प्रतीक है-
(a) N
(b) Na
10. डॉल्टन ने प्रतिपादित किया कि -
(a) द्रव्य सूक्ष्म कणों से बना है, जिन्हें परमाणु कहते है
(b) परमाणु अविभाज्य है जिसका सृजन व विनाश सम्भव नहीं है
(c) किसी तत्त्व के सभी परमाणु समान रासायनिक प्रकृति के होते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
11. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO4 है। उस धातु के क्लोराइड का आण्विक सूत्र होगा-
(a) MCl
(b) MCl3
(c) M_{2}*C*l_{3}
(d) MCl2
12. कैल्सियम का प्रतीक है -
(a) Cu
(b) Cl
(c) Ca
(d) Cm
13. यदि मैग्नीशियम की संयोजकता 2 तथा नाइट्रोजन की 3 है तो मैग्नीशियम नाइट्राइड का आण्विक सूत्र होगा-
(a) MgN2
(b) M*g_{3}*N_{2}
(c) M*g_{2}*N_{3}
(d) MgN
14. किसी तत्त्व अथवा योगिक के अणु को संक्षिप्त रूप में व्यक्त करने के लिए संकेतों के समूह को कहते हैं -
(a) अणुसूत्र
(b) रासायनिक सूत्र
(c) मूलानुपाती सूत्र
(d) संरचना सूत्र
15. परमाणु भार की इकाई है-
(a) ग्राम प्रति लीटर
(b) ग्राम
(c) किलोग्राम
(d) इनमें से कोई नहीं
16. C प्रतीक है -
(a) कॉपर का
(b) कैल्सियम का
(c) क्लोरीन का
(d) कार्बन का
17. अणुभार का आधुनिक मानक है-
(a) ऑक्सीजन-16
(b) कार्बन-12
(c) नाइट्रोजन-14
(d) हाइड्रोजन-1
18. 1 nm बराबर है -
(a) 10 मीटर के
(b) 10-10 मीटर के
(c) 109 मीटर के
(d) 1010 मीटर के
19. NaCl का अणुभार ( Na = 23 , Cl = 35.5 )
(a) 22.5
(b) 58.5
(c) 36.5
(d) 38.6
20. किसी तत्त्व के मूल नाम को संक्षिप्त करने हेतु प्रयुक्त अक्षर या अक्षर समूह को कहते हैं -
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) रासायनिक संकेत
(d) इनमें से कोई नहीं
21. ऐलुमिनियम सल्फेट में ऐलुमिनियम की संयोजकता 3 है तथा सल्फेट आयन की संयोजकता 2 है। ऐलुमिनियम सल्फेट का आण्विक सूत्र होगा-
(a) AlSO4
(b) A*l_{2}*S*O_{4}
(c) Al 3 (S*O_{4}) 2
(d) Al 2 (S*O_{4}) 3
22. रासायनिक अभिक्रिया जिन नियमों के आधार पर होती है, ऐसे निधमों को कहते हैं -
(a) भौतिक संयोग का नियम
(b) रासायनिक संयोग का नियम
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23. एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MPO4 नाइट्रेट का आण्विक सूत्र होगा-
(a) MNO3
(b) M 2 (N*O_{3}) 2
(c) M (N*O_{3}) 3
(d) M (N*O_{3}) 2
24. वह नियम जिसके अनुसार एक रासायनिक यौगिक में एक ही प्रकार के तत्त्व भारानुसार एक निश्चित अनुपात में जुड़े रहते हैं. कहलाता है -
(a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(b) स्थिर अनुपात का नियम
(c) गुणित अनुपात का नियम
(d) अविनशिता का नियम
25. आयन-
(a) केवल धनावेशित परमाणु या परमाणु समूह होता है।
(b) केवल ऋणावेशित परमाणु या परमाणु समूह होता है।
(c) धनावेशित और ऋणावेशित दोनों प्रकार का परमाणु या परमाणु समूह होता है।
(d) उदासीन परमाणु या परमाणु समूह होता है।
26. 10 मोल जल का द्रव्यमान होगा -
(a) 180 g
(b) 18 g
(c) 1.80 g
(d) इनमें से कोई नहीं
27. परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है-
(a) कार्बन-12
(b) ऑक्सीजन-16
(c) हाइड्रोजन-1
(d) नाइट्रोजन-14
28. अणुभार की इकाई है-
(a) ग्राम
(b) ग्राम प्रति लीटर
(c) किलोग्राम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरमाला: 1. (b), 2. (b), 3. (a), 4. (c), 5. (d), 6. (b), 7. (d) , 8. (d), 9. (b), 10. (d), 11. (d), 12. (c), 13. (b), 14. (b), 15. (d), 16. (d), 17. (b), 18. (c), 19. (b), 20. (c), 21. (d) 22. (b) 23. (c) 24. (b), 25. (c), 26. (a) 27. (a) 28. (d)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें