प्रश्न 7:- वायु में स्थित काँच का एक 'पतला' प्रिज्म प्रकाश-किरण में 4° का अल्पतम विचलन उत्पन्न करता है। यदि इस प्रिज्म को जल में रख दें, तब यह कितना अल्पतम विचलन उत्पन्न करेगा? ($ ang = 3/2 , anw = 4/3 $) हल:- अल्पतम विचलन कोण $ δ_m= 4° $ $ n= 1.5 $ $ ang=3/2 $ $ anw=4/3 $ $ wng={ang}/{anw}=(3/2)/(4/3)=9/8 $ $ δ_m=(n-1)A $ $ 4°=(1.5-1)A $ $ 4°=0.5A $ $ A=4/0.5=40/5 $ $ A=8° जल में रखने पर, $ δ_m^'=(n-1)A $ $ =(wng-1)A $ $ =(9/{8-1})8 $ $ =({9-8}/8)8 $ अल्पतम विचलन कोण $δ_m^'=1°$ Ans. प्रश्न 8:- एक प्रिज्म का अपवर्तक कोण 60° है। जब प्रकाश-किरण 45° पर प्रिज्म पर आपतित होती है, तो अल्पतम विचलन होता है। अल्पतम विचलन कोण ज्ञात कीजिए। हल:- प्रिज्म का अपवर्तक कोण $A=4.5° $ आपतन कोण $ i=45° $ अल्पतम विचलन कोण $ δ_m=? $ $∵ i={A+δ_m}/2 $ $45={60+δ_m}/2 $ $90=60+δ_m $ $90-60=δ_m $ $δ_m=30° $ अतः अल्पतम विचलन कोण $ δ_m=30°$ Ans. प्रश्न 9:- एक 90° कोण वाले प्रिज्म के पृष्ठ AB पर एक वर्णीय प्रकाश की किरण चित्रानुसार आपतित ...